24 चौके.. 9 छक्के.. 233 रन,रनों में आया तूफान,इस भारतीय ने बल्ले से मचाया कोहराम

24 चौके.. 9 छक्के.. 233 रन,रनों में आया तूफान,इस भारतीय ने बल्ले से मचाया कोहराम
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज होगा। इस दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है, जिसमें स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को सेलेक्टर्स ने जगह नहीं दी। अब अय्यर ने सेलेक्टर्स को आइना दिखाते हुए मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन के एक मैच में दोहरा शतक ठोक दिया है। ओडिशा के खिलाफ इस मैच में अय्यर ने रनों का अंबार लगा दिया। अय्यर ने इस मुकाबले में वनडे मुकाबले की तरह बैटिंग की और जमकर चौके-छक्के भी बरसाए।

चौके-छक्कों की बारिश
भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी 2024-25 के चौथे राउंड के मैच के दूसरे दिन ओडिशा के खिलाफ शरद पवार क्रिकेट अकादमी बीकेसी, मुंबई में शानदार दोहरा शतक बनाया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 228 गेंदों पर 24 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 233 रनों की शानदार पारी खेली और अपना फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बेस्ट स्कोर भी बना दिया।

201 गेंदों में पूरा किया दोहरा शतक
अय्यर ने दिन की शुरुआत 152* के स्कोर से की। उन्होंने पहले ही दिन अपना 15वां फर्स्ट क्लास शतक जड़ दिया था। पहले दिन के स्कोर से आगे खेलते हुए अय्यर ने 201 गेंदों पर अपना दोहरा शतक पूरा किया और इसके चंद मिनट बाद ही अपने पिछले बेस्ट फर्स्ट क्लास स्कोर 202 रन को भी पीछे छोड़ दिया। 29 साल का ये बल्लेबाज उस समय क्रीज पर आया था, जब मुंबई का स्कोर 154/3 ​​था। अय्यर ने सिद्धेश लाड का बखूभी साथ निभाते हुए चौथे विकेट के लिए 354 रनों की बड़ी साझेदारी की और मुंबई को 500 रनों के पार पहुंचाया।

इसे भी पढ़े   8 दिन बाद मिला गंगा में डूबे यूट्यूबर का शव,शूट के दौरान गंगा में डूबा

ठोका लगातार दूसरा शतक
यह टूर्नामेंट में अय्यर का लगातार दूसरा शतक था। इससे पहले उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ खेले गए आखिरी मैच में शानदार 142 रन बनाए थे। यह लगभग तीन साल के लंबे अंतराल के बाद उनका पहला फर्स्ट क्लास शतक भी था, जिसमें से आखिरी शतक उन्होंने 2021 में कानपुर में अपने टेस्ट डेब्यू पर न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था। महाराष्ट्र के खिलाफ अपनी शानदार पारी के बाद, अय्यर आराम करने के लिए त्रिपुरा के खिलाफ अगला मैच नहीं खेल पाए थे। अब उन्होंने ओडिशा के खिलाफ वापसी करते हुए रनों का अंबार लगा दिया।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *