युवती को लापता करने के मामले में केस दर्ज
सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की नाबालिक लड़की को एक युवक ने बहला फुसला कर भगा ले जाने के मामले में पुलिस मामले को दर्ज कर जांच में जुटी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि नाबालिक पीड़ित के परिजनों के तहरीर पर लड़की को भगाने वाले आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश की जा रही है। नाबालिक किशोरी को पुलिस ने बरामद कर लिया है। आरोपी सोनू कुमार 25 पुत्र मुन्ना निवासी जोरूखाड़ के विरुद्ध कार्यवाही कर उचित कार्यवाही किया जा रहा है। किसी भी परिस्थिति में आरोपी की तलाश कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।