‘वापस आ रही है चंद्रमुखी’,कंगना रनौत ने बताई फिल्म की रिलीज डेट

‘वापस आ रही है चंद्रमुखी’,कंगना रनौत ने बताई फिल्म की रिलीज डेट
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। हॉरर कॉमेडी फिल्म चंद्रमुखी-2 की रिलीज डेट सामने आ गई है। फिल्म के रिलीज डेट का अभिनेत्री कंगना रनौत ने ऐलान किया है। गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर फिल्म सिनेमाघरों में दिखेगी।

एक्टर ने सोशल प्लेटफॉर्म पर रिलीज की घोषणा के साथ राघव लॉरेंस का फर्स्ट-लुक पोस्टर शेयर किया। हमेशा की तरह कंगना ने फैन्स को इस घोषणा से हैरान कर दिया है। वो इसलिए क्योंकि सबको उनकी डायरेक्टोरियल फिल्म इमरजेंसी का इंतजार था।

चंद्रमुखी टू का पोस्टर आउट
पोस्टर में, राघव लॉरेंस इंटेंस लुक में देखे जा सकते हैं। भव्य दरवाजे के की होल से झांकते हुए नजर आए। चंद्रमुखी 2 के पोस्टर को साझा कर कंगना ने कहा कि चंद्रमुखी इस गणेश चतुर्थी पर रिलीज हो रही है। लिखा- “इस सितंबर वह वापस आ रही है… क्या आप तैयार हैं चंद्रमुखी 2 lyca_productions

चंद्रमुखी 2 की डिटेल
तिथि अनुसार गणपति का उत्सव मनाया जाता है। इस बार ये तिथि 19 सितंबर को पड़ रही है। पी वासु ने इसका निर्देशन किया है। चंद्रमुखी 2 ब्लॉकबस्टर तमिल हॉरर कॉमेडी का सीक्वल है। उसमें रजनीकांत और ज्योतिका ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म 5 भाषाओं- तमिल, तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी। चंद्रमुखी 2 में कंगना, राजा के दरबार की नर्तकी की भूमिका में होंगी तो उनके को-स्टार तमिल अभिनेता राघव लॉरेंस होंगे। लाइका प्रोडक्शन और सुबास्करण ने इसका निर्माण किया है।

फैंस उत्साहित
चंद्रमुखी 2 के पोस्टर रिलीज के साथ ही फैन्स के एक्साइटमेंट का लेवल हाई है। ज्यादातर ने कहा- इंतजार मुश्किल है। एक फैन ने लिखा “क्विन फॉर ए रीजन।” दूसरे फैन ने कहा, “हे भगवान, मैं #चंद्रमुखी2 के लिए बहुत उत्साहित हूं।”

इसे भी पढ़े   तीन वारंटी गिरफ्तार,तीन पर हुई गुण्डा एक्ट की कार्यवाही

रैप अप के बाद इमोशनल नोट
फिल्म की रैप अप शूटिंग के बाद कंगना ने एक भावुक नोट पोस्ट किया था, जिसमें मेल लीड की तारीफ और शूट के रैप अप पर दुख जताया था।

लिखा था-, ‘जैसा कि मैं आज चंद्रमुखी में अपना रोल पूरा करने जा रही हूं, मुझे उन कई बेहतरीन लोगों को अलविदा कहना बहुत मुश्किल हो रहा है जिनसे मैं मिली, मेरे पास इतनी प्यारी टीम थी, मेरे पास राघव लॉरेंस सर के साथ कोई तस्वीर नहीं थी, क्योंकि हम हमेशा शूटिंग की कास्ट्यूम में होते हैं… इसलिए आज सुबह शूटिंग शुरू होने से पहले मैंने उनसे एक तस्वीर के लिए रिक्वेस्ट की… मैं सर से बहुत प्रेरित हूं जो लॉरेंस मास्टर के नाम से मशहूर हैं क्योंकि उन्होंने अपना करियर एक कोरियोग्राफर के रूप में शुरू किया था, सच कहूं तो एक बैक डांसर के रूप में, लेकिन आज वो न केवल हैं एक ब्लॉकबस्टर फिल्म निर्माता/सुपरस्टार हैं, साथ ही एक अविश्वसनीय रूप से बेहतरीन इंसान हैं।’


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *