पैसा डबल करने के नाम पर चार लाख की ठगी
मऊ। कोतवाली अन्तर्गत नगर क्षेत्र से सटे सोमारीडीह निवासी व्यक्ति ने गांव के ही युवक पर धन दोगुना करने के नाम पर चार लाख रुपये हड़प लेने व वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है।
कोतवाली अन्तर्गत सोमारीडीह निवासी संजय कुमार ने कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया है। जिसमें बताया गया है कि उसी के गांव निवासी हरेन्द्र राजभर व स्टेलियन इंफ्रा डेवलपर्स प्राईवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अनिरुध्द नारायण ने धन दोगुना करने का लालच दिया। कहा कि कंपनी पैसा नहीं देगी तो हम लोग पैसा डबल करके देंगे। हरेन्द्र राजभर ने 22 नवंबर 2017 को संजय कुमार के खाते से कंपनी के अर्बन कोआपरेटिव बैंक के खाते में चार लाख रुपये हस्तांतरित करा दिये। 8 दिसम्बर 2017 को स्टैंप पेपर पर संजय के नाम से कंपनी ने इकरारनामा भी फर्जी बनाकर भेज दिया। जिसपर शक होने पर उसने हरेन्द्र से पूछा तो उसने तीन साल तक 12 हजार रुपये सालाना व चैथे साल 8 लाख रुपये कंपनी द्वारा देने की बात कही। आश्वासन व एक बार 12 हजार की किश्त खाते में मिलने के बाद वह पैसे की वापसी को लेकर आश्वस्त हो गया। लेकिन बाद में समय पूरा होने के बाद जब उसने हरेन्द्र राजभर से पैसे की मांग की तो वह बहाने बनाने लगा व बार बार तगादा करने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। कोतवाली पुलिस को शिकायत देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तो संजय ने न्यायलय का दरवाजा खटखटाया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्ेट के आदेश के बाद कोतवाली पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ धोखाधडी समेंत विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।