धन दोगुना करने के नाम पर साढ़े सात लाख की ठगी

धन दोगुना करने के नाम पर साढ़े सात लाख की ठगी
ख़बर को शेयर करे

मऊ। घोसी कोतवाली अन्तर्गत बोझी क्षेत्र के टेंघना टकटेउवां रामपुर निवासी एक व्यक्ति से उसी गांव एक एजेंट ने तीन साल में धन दोगुना करने के नाम पर 7 लाख 50 हजार रुपये ठगी कर लिया। मामले में पीड़ित ने एसपी को प्रार्थना पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की। एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने तीन नामजद अभियुक्तों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत किया है।

बोझी क्षेत्र के टेंघना टकटेउवां रामपुर निवासी बाला राजभर पुत्र अमृत राजभर ने एसपी को दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया कि गांव निवासी उमा सिंह पुत्र शिवशंकर सिंह विगत 5 वर्ष पूर्व 2017 में मेरे घर आये और बोले की मैं एल्केमिस्ट टाउनशिप इण्डिया प्राईवेट लिमिटेड सरकारी कंपनी है। तीन साल में पैसा दोगुना करा दूंगा। मामले में उसकी पत्नी हमारे घर आई और निवेश करने के नाम पर 2 लाख रुपये लेकर गई। और कहा कि कंपनी पैसा नहीं देगी तो हम लोग खुद दोगुना पैसा देंगे। कहा कि यहां किश्तों में भी निवेश हो सकता है। पुन: 16 जून 2017 को 3 लाख रुपया व 1 जनवरी 2018 1 लाख 50 हजार रुपया निवेश के नाम पर उक्त व्यक्ति को दिये। कुल मिलाकर 7 लाख 50 हजार निवेश किया। व्यक्ति से निवेश किये पैसे का बांड मांगे तो गुमराह कर दिया। तीन साल पूरा होने के बाद जब उमा सिंह के घर गये तो उन्होने पैसा देने से साफ मना कर दिया व गाली गुप्ता देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया। इस बात की जानकारी जब 112 डायल पर दी तो उमा सिंह का पुत्र प्रवीण सिंह घर पर आया और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने मामले में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने उमा सिंह पुत्र शिवशंकर सिंह, उमा सिंह की पत्नी व प्रवीण सिंह के खिलाफ धोखाधडी समेंत विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया।

इसे भी पढ़े   भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर की पत्नी से 10 लाख की धोखाधड़ी

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *