डीएसपी की हत्या पर CM खट्टर का एलान-शहीद का मिलेगा दर्जा,परिवार को आर्थिक मदद
नई दिल्ली। हरियाणा में अवैध खनन माफियाओं द्वारा हुई डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की हत्या को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का बयान सामने आया है। सीएम खट्टर ने कहा कि वो डीएसपी के परिवार के साथ खड़े हैं और उन्हें शहीद का दर्जा मिलेगा। इसके साथ ही परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी और परिवार के एक व्यक्ति से नौकरी दी जाएगी।
इस घटना को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि आज एक बहुत बड़ी दुर्घटना हुई है। हमारे एक डीएसपी सुरेंद्र सिंह नूंह जिले में ड्यूटी पर थे,किसी खनन माफिया के एक व्यक्ति ने उनपर गाड़ी चढ़ा दी जिससे उनकी मृत्यु हो गई। उनके परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं। हम शहीद सुरेंद्र सिंह के परिवार को 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि देंगे और उनके परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी भी देंगे।
इसके अलावा हरियाणा खनन मंत्री मूल चंद शर्मा ने कहा कि माफियाओं के खिलाफ हमने कार्रवाई की है। परिवार के हित में जो होगा हम करेंगे और ये इलाका माइनिंग का नहीं,वन क्षेत्र का है। सभी अधिकारी समय समय पर कार्रवाई करते रहते हैं,अगर पूर्व मुख्यमंत्री ने काम किया होता तो ये दिन नहीं देखना पड़ता। वहीं गृह मंत्री अनिल विज ने इस पूरे मामले को लेकर कहा कि मैंने सख्त कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए हैं। जितनी भी पुलिस लगानी पड़े,जितनी भी फोर्स बुलानी पड़े,चाहे आसपास के जिलों की फोर्स बुलानी पड़े,हम पूरी कार्रवाई करेंगे और किसी को बख्शा नहीं जाएगा।