वाराणसी में CM योगी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया निरीक्षण;बांटी राहत सामग्री

वाराणसी में CM योगी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया निरीक्षण;बांटी राहत सामग्री
ख़बर को शेयर करे

वाराणसी। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी आए हैं। सीएम के साथ में राज्य में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और डीएम कौशल राज शर्मा ने अस्सी घाट से लेकर नगवा तक बाढ़ क्षेत्र का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री के रेस्क्यू बोट पर NDRF के अधिकारी भी मौजूद रहे। सीएम योगी बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करने के बाद गोयनका विद्यालय में राहत सामग्री का वितरण किया। लोगों से कहा कि संकट की इस घड़ी में सरकार हर पल आपके साथ है। इसके बाद उन्होंने श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन और जलाभिषेक किया।

सीएम योगी श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन कर सर्किट हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ वाराणसी के विकास कार्याें और बाढ़ की स्थिति पर समीक्षा बैठक ली।

बाढ़ पीड़ितों से मिलकर जाना हाल
आज शाम साढ़े 4 बजे सीएम योगी BHU हेलीपैड से सीधे अस्सी घाट पहुंचे। यहां पर NDRF और PAC गोताखोरों की मौजूदगी में बाढ़ प्रभावित इलाकों का गंगा में नाव के जरिए जायजा लिया। बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना। वहीं इसके बाद राहत शिविरों का भी निरीक्षण किया।

विकास और बाढ़ की स्थिति पर समीक्षा बैठक
वाराणसी में बाढ़ का जायजा लेने के बाद सीएम योगी सर्किट हाउस पहुंचे। यहां पर अधिकारियों के साथ बैठक की। यहां पर विकास कार्यों के साथ ही बाढ़ की स्थिति और उससे बचाव के लिए तमाम रणनीतियों पर समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद योगी आदित्यनाथ लखनऊ रवाना हो जाएंगे।

वाराणसी में गंगा और वरुणा नदी के निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। NDRF की टीम ने अब तक अशोक नगर,सामने घाट,मारुति नगर,काशी पुरम,शिवाजी नगर,कोनिया,नक्किघात,शास्त्री घाट आदि बाढ़ प्रभावित इलाकों से 400 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। वाराणसी में NDRF की चार टीमों एक्टिव हैं। इनमें 160 से ज्यादा बचाव कर्मी तैनात हैं। NDRF 30 से अधिक मोटर बोट और माॅडर्न सेफ्टी डिवाइसेज के साथ राहत बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। कई जगहों पर NDRF वॉटर बोट के माध्यम से घायलों को प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल तक पहुंचाने में भी सहयोग कर रही है। इसके अलावा टीम प्रशासन के साथ मिलकर राहत सामग्री वितरण करने में भी अपना सहयोग दे रही है।

इसे भी पढ़े   बिग बॉस 17,ईशा-समर्थ के खुल्‍लम खुल्‍ला रोमांस पर भड़कीं काम्या पंजाबी

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *