सूखे से प्रभावित किसानों को सीएम योगी ने दी राहत;स्थिति के सर्वेक्षण के दिए आदेश

सूखे से प्रभावित किसानों को सीएम योगी ने दी राहत;स्थिति के सर्वेक्षण के दिए आदेश
ख़बर को शेयर करे

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में इस साल कमजोर मानसून ने किसानों को काफी परेशान कर दिया है। बारिश नहीं होने की वजह से कई क्षेत्रों के किसानों की फसल पूरी तरह से सूख गई। इससे किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है। इन सभी समस्याओं को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूखे से प्रभावित किसानों के लिए राहत भरी घोषणाएं की है। सीएम योगी ने प्रदेश में सूखे की स्थिति के सर्वेक्षण के लिए आदेश जारी किया है।

सीएम योगी ने बुधवार को आदेश जारी करते हुए कहा कि ट्यूबवेल की बिलों की वसूली स्थगित रहेगी। साथ ही ट्यूबवेल कनेक्शन भी नहीं काटे जाएंगे। बता दें कि यूपी के 62 जिलों में औसत से कम बारिश दर्ज की गई है। सीएम योगी ने प्रभावित जिलों में लगान स्थगित करने की बात भी कही है।

प्रदेश में सूखे की स्थिति के सर्वेक्षण के लिए सीएम ने आदेश दिया है। इसके लिए उन्होंने 75 जिलों में 75 टीमों का गठन किया है। सभी डीएम को एक हफ्ते में रिपोर्ट देने की बात कही है। रिपोर्ट में देरी होने पर जिला अधिकारी इसके लिए जवाबदेह होंगे। इसके साथ ही किसानों को राहत देते हुए सीएम ने दलहन तिलहन और सब्जी के बीज किसानों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

सिंचाई विभाग को सिंचाई के लिए नहरों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं। बिजली विभाग को ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए ताकि प्रभावित किसानों को राहत मिल सके।

इसे भी पढ़े   जिंदगी की जंग! कौन हारेगा कौन जीतेगा…पानी में तेंदुआ और कुत्ते की जान पर आई फिर…

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि मुख्यमंत्री ने सूखे से प्रभावित किसानों को राहत दिलाने के लिए एक बड़े निर्णय के तहत सूखे की स्थिति के सर्वेक्षण के आदेश दिए हैं। सूखे से परेशान किसानों को राहत देने के लिए प्रभावित जिलों में सभी लगान स्थगित रहेंगे। इसके अलावा ट्यूबवेल के शुल्क की वसूली भी स्थगित रहेगी। साथ ही ट्यूबवेल के कनेक्शन भी नहीं काटे जाएंगे।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *