बनारस में शीतलहर, कोहरा और गलन की मार बरकरार
वाराणसी | दिन बदल रहे लेकिन नहीं बदला रहा तो मौसम और ना ही कम हो रही मुश्किलें। वाराणसी समेत आसपास के जिलों मे शीतलहर, कोहरा और गलन की मार बरकरार जारी है। सोमवार सुबह से बनारस कोहरे की चादर लिपटा है। दृश्यता काफी कम है। शहर से लेकर दूर-दराज गांवों, हाइवे और एयरपोर्ट पर अपने 30 मीटर आगे तक ही कुछ नजर नहीं आ रहा है। आज स्थिति बाकी के दिनों से भी खराब है।
शनिवार को अधिकतम तापमान 18.1 डिग्री सेल्सियस रहा। यानी शनिवार की अपेक्षा रविवार कोे तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस कम हुआ है। मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय ने कहा कि पहाड़ों से आने वाली उत्तर पश्चिमी की हवाओं के चलने की वजह से ठंड बढ़ी है। जिस तरह का मौसम बना है, उसे शीतलहर कहा जाएगा। आने वाले दिनों में तापमान में और कमी की संभावना है। रविवार की शाम ढलते ढलते ही पारा लुढ़का है।