वाणिज्य मंत्री पियूष गोयल ने की कालभैरव की दर्शन

वाणिज्य मंत्री पियूष गोयल ने की कालभैरव की दर्शन
ख़बर को शेयर करे

वाराणसी | केंद्रीय वाणिज्य, उद्योग व कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे बनारस पहुंचे। वह सर्किट हाउस में विश्राम करने के बाद कालभैरव व काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया। अभी वह बीएचयू परिसर स्थित इन्क्यूबेशन सेंटर से स्टार्टअप उद्यमियों से संवाद कार्यक्रम में पहुंचे हैं। तत्पश्चात वह टीएफसी में आईडब्ल्यूएआई की ओर से आयोजित कांफ्रेंस में शिरकत करेंगे। यहीं पर कपड़ा उद्योग से जुड़े लोगों के साथ संवाद भी करेंगे। इसके पूर्व उन्होंने कहा कि ‘भगवान भोलेनाथ की भव्य और दिव्य काशी नगरी में बाबा विश्वनाथ और श्री काल भैरव की आराधना करने और आशीर्वाद पाने का सौभाग्य मिला। बाबा से सभी के जीवन में सुख, समृद्धि एवं कल्याण के लिए प्रार्थना की।’

केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार में भी स्टार्टअप की सोच विकसित की। शुक्रवार को बीएचयू स्थित अटल इनक्यूबेशन सेंटर में नव उद्यमियों से संवाद के दौरान उन्होंने कहा कि एलईडी बल्ब को कम कीमत में लोगों तक पहुंचाकर देश में ऊर्जा बचत करने की पहल पीएम मोदी ने किया। जिससे पिछले पांच छह वर्षों में एलईडी का इस्तेमाल घर घर में हो रहा है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इनक्यूबेशन सेंटर से जुड़े नव उद्यमियों को संबोधित करते हुए नई सोच के साथ काम करने का आभार जताया। नव उद्यमियों से उन्होंने स्टार्टअप के क्षेत्र में आने वाली व्यवहारिक दिक्कतों की जानकारी ली और समाधान का भरोसा दिया। इस दौरान एडिशनल सेक्रेटरी अरविंद कुमार, ज्वाइंट सेक्रेटरी श्रुति सिंह, इनक्यूबेशन सेंटर के इंचार्ज प्रोफेसर पीवी राजीव समेत अन्य मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े   कोचिंग के लिए जा रहा था छात्र, ट्रक ने साइकिल पर मारी जोरदार टक्कर, बच्चे की मौत

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *