26 मौतों के जिम्मेदार ड्राइवर का कबूलनामा:बोला-प्रसाद के रूम में बंटी दारू पी

26 मौतों के जिम्मेदार ड्राइवर का कबूलनामा:बोला-प्रसाद के रूम में बंटी दारू पी
ख़बर को शेयर करे

कानपुर। चंद्रिका मइया के मंदिर में मुंडन हुआ, प्रसाद के रूप में दारू बंटी…। वहां गांव के झुर्रे, बाने और हम थे। वहां प्रसाद के रूप में दारू पी लिया। इसके बाद साड़ चौराहा पर आकर एक क्वार्टर फिर पी ली। आधी हमको पिला दिया और आधी खुद पी लिया राम शंकर ने।

इसके बाद वहां से चले तो नशे की झोंक में हम जाने नहीं पाएं गाड़ी खंती में कब पलट गई…। यह बात किसी और नहीं कानपुर हादसे के दौरान ट्रैक्टर चला रहे कुर्था गांव के राजू निषाद ने अपने कुबूलनामा में पुलिस से कही। उसे अरेस्ट करके जेल भेज दिया।

ट्रैक्टर ड्राइवर राजू की नशेबाजी ने ली जानें
कानपुर के साड़ में 1 अक्टूबर की रात सवारियों भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पानी भरे गड्‌ढे में पलटने से 26 लोगों की जान चली गई थी। जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक राजू निषाद मौके से भाग निकला था।

पुलिस ने हादसे में घायल प्रीति की तहरीर पर राजू निषाद, रामशंकर, प्रहलाद और गौरी ककरा निवासी बाने के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की FIR की थी। पूरा हादसा राजू की नशेबाजी के चलते हुआ था।

एसपी आउटर तेज स्वरूप सिंह ने बताया कि पुलिस ने राजू को नहर कॉरिडोर साड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। पूछताछ के दौरान राजू ने स्वीकार किया है कि इतनी शराब पी ली थी कि उसे होश नहीं रहा।

तेज रफ्तार ट्रैक्टर पानी से भरे गड्‌ढे में पलट गया। 26 मौतों का जिम्मेदार राजू और उसके तीन साथी हैं। जिनकी नशेबाजी से एक ही गांव के इतने लोगों की मौत हुई।

इसे भी पढ़े   मंडी लोकसभा सीट पर 'क्वीन' Vs 'प्रिंस',चुनावी दंगल में कंगना से भिड़ेंगे विक्रमादित्य सिंह

राजू को कड़ी सुरक्षा में रखा गया
ट्रैक्टर ड्राइवर राजू की नशेबाजी के चलते हादसा हुआ और गांव के 26 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद से राजू फरार चल रहा था। राजू की लापरवाही से आक्रोशित गांव के लोग उसकी तलाश में लगे थे। हादसे में कई परिवार उजड़ गए।

किसी के इकलौते बच्चे की मौत हो गई तो किसी ने पत्नी और बच्चों समेत पूरा परिवार खो दिया। ग्रामीणों में इतना आक्रोश था कि उनका कहना था कि राजू मिल गया ताे उसकी हत्या कर देंगे। इसके चलते गिरफ्तारी के बाद राजू को कड़ी सुरक्षा में रखा गया। कहीं गांव वाले उसपर हमला न कर दें।

राजू के बेटे का था मुंडन
ट्रैक्टर चालक राजू के 7 महीने के बेटे का मुंडन था। राजू के परिवार समेत गांव के 45 से 50 महिलाएं, बच्चे समेत अन्य लोग ट्रैक्टर-ट्राॅली पर बैठकर उन्नाव के चंद्रिका देवी मंदिर दर्शन करने गए थे। वहां से लौटने के दौरान राजू ने इतनी शराब पी कि अव होश खो बैठा। सवारियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पानी से भरे गड्‌ढे में पलटा दी।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *