जेपी नड्डा के आवास के बाहर यूथ कांग्रेस का जमावड़ा, राहुल गांधी के खिलाफ दिए बयान को लेकर प्रदर्शन

जेपी नड्डा के आवास के बाहर यूथ कांग्रेस का जमावड़ा, राहुल गांधी के खिलाफ दिए बयान को लेकर प्रदर्शन
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली | भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास के बाहर NSUI के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। एनएसयूआई के समर्थक जेपी नड्डा के बयान पर नाराजगी व्यक्त कर रहे है। इस प्रदर्शन को लेकर दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची है। दिल्ली पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया है। दिल्ली पुलिस स्थिति को काबू करने में जुटी है।

बता दें कि हाल ही में जेपी नड्डा ने कांग्रेस और राहुल गांधी को लेकर कई बयान दिए थे, जिसमें उन्होंने भरसक आलोचना की थी। दरअसल, राहुल गांधी ने कहा था कि देश में लोकतंत्र खतरें में हैं, जिसके जवाब में नड्डा ने कहा था कि देश में लोकतंत्र नहीं, बल्कि कांग्रेस ही खतरे में है।

”कांग्रेस को देश में किया जा रहा नजरअंदाज”
जेपी नड्डा ने आगे कहा था कि राहुल गांधी ने विदेश में इसलिए सवाल उठाए थे, क्योंकि यहां देश में लोगों ने उनकी पार्टी को नजरअंदाज कर दिया है। नड्डा ने कहा, “चूंकि भारत में सभी कांग्रेस को नजरअंदाज कर रहे हैं, इसलिए राहुल गांधी विदेश गए और हमारे लोकतंत्र पर सवाल उठाए।”


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   Pathaan Controversy के बीच शाहरुख ने किया खास अनाउंसमेंट,2022 Final में होगा फिल्म का प्रमोशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *