पायलट को कांग्रेस का संदेश-अनुशासनहीनता नहीं होगी बर्दाश्त,हाईकमान की मामले पर नजर

पायलट को कांग्रेस का संदेश-अनुशासनहीनता नहीं होगी बर्दाश्त,हाईकमान की मामले पर नजर
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। राजस्थान में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने एक बार फिर से बगावती तेवर अपना लिए हैं। पायलट ने अपनी ही सरकार के खिलाफ अनशन का ऐलान कर दिया है जिससे पार्टी का संकट गहरा गया है। सूत्रों की मानें तो पायलट के मामले पर आलाकमान ने सख्त रुख अपनाते हुए संदेश दिया है कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि पूरे मामले पर हाईकमान की नजर है। राजस्थान के प्रभारी प्रभात रंधावा को इस मामले में बात करने की जिम्मेदारी दी गई है।

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सचिन पायलट के मुद्दे पर कहा कि अगर किसी को कुछ कहना है तो वह प्रभारी से कहे। खेड़ा ने आगे कहा,राजस्थान से आने वाले बीजेपी के बड़े नेता गजेंद्र शेखावत पर संजीवनी मुद्दे पर मामला चल रहा है। हमारे एमएलए को खरीदने की कोशिश करके चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश की भी जांच चल रही है।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   प्रियंका चोपड़ा कभी बेटी को लाठी भांजना सिखा रहीं तो कभी कंधे पर उठाकर कर रहीं एक्सरसाइज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *