मिर्जामुराद में ब्रांडेड कंपनी का कॉपीराइट कटिंग ब्लेड बरामद,5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मिर्जामुराद ( जनवार्ता ) | स्थानीय बाजार मिर्जामुराद कस्बा,कछवांरोड व रूपापुर में वीते सोमवार को पुलिस ने कई दुकानों पर छापेमारी कर ब्रांडेड कंपनी का भारी मात्रा में कॉपीराइट कटिंग ब्लेड बरामद कर पांच दुकानदारों को हिरासत में खिलाफ कॉपीराइट अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर,मुचलका पर छोड़ दिया गया।
नई दिल्ली स्थित लार्बोरंडम यूनिवर्सल लिमिटेड के मैनेजर सुनील को सूचना मिली कि मिर्जामुराद बाजार स्थित गुरु प्रसाद हार्डवेयर व जय हिंद हार्डवेयर, कछवांरोड स्थित आरके. सेनेटरी व लक्ष्मी गणेश एजेंसी तथा रूपापुर स्थित महावीर हार्डवेयर की दुकानो पर ब्रांडेड कंपनी का कॉपीराइट कटिंग ब्लेड बेचने की सूचना पर उक्त मैनेजर मिर्जामुराद थाने पहुंच दुकानदारों के खिलाफ लिखित तहरीर दिया। पुलिस दुकानों पर छापेमारी कर विजय मौर्या, सुशील जायसवाल, शीतला पांडेय, गुरुप्रसाद व सुनील विश्वकर्मा को हिरासत में लेते हुए दुकानदारों के खिलाफ कॉपीराइट अधिनियम (संशोधित) धारा 63 व 65 व ट्रेडमार्क अधिनियम 1999 की धारा 103 व 104 के तहत मुकदमा दर्ज कर सभी दुकानदारों को मुचलका पर छोड़ दिया गया।