दशहरा की बधाई देने पर ट्रोल हुए क्रिकेटर शमी:कट्‌टपंथियों ने लिखा,शमी ‘सेम ऑन यू’,दी धमकी

दशहरा की बधाई देने पर ट्रोल हुए क्रिकेटर शमी:कट्‌टपंथियों ने लिखा,शमी ‘सेम ऑन यू’,दी धमकी
ख़बर को शेयर करे

अमरोहा। देशभर में बुधवार को दशहरा मनाया गया। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी देशवासियों को दशहरा की बधाई दे दी। लेकिन बधाई देते ही भारतीय तेज गेंदबाज कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गए। अब उन्हें कई मुस्लिम यूजर सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स ने शमी को मुस्लिम होने का हवाला देते हुए अल्लाह के पक्ष में ट्वीट करने की बात कही। वहीं कई यूजर्स ने तो यहां तक कह दिया कि टीम इंडिया में जगह नहीं मिलेगी। अभी तक ट्वीट पर लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं। हालांकि अभी तक मोहम्मद शमी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। उधर,अमरोहा निवासी तमाम लोगों ने मोहम्मद शमी के पक्ष में आकर भाईचारे को कायम रखने की बात कही है।

कट्टरपंथियों ने दी फतवा जारी करने की धमकी
देश के कट्टरपंथियों ने भारतीय क्रिकेटर एवं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के खिलाफ फतवा जारी करने की बात कही है। शमी को इस तरह की धमकी उनके किए एक ट्वीट को लेकर मिल रही है। अपने ट्वीट में भारत के तेज गेंदबाज ने बस दशहरा का बधाई संदेश लिखा था। उन्हें धमकी भरे संदेश मिलने शुरू हो गए हैं। कट्टरपंथियों ने उनके खिलाफ फतवा जारी करने की बात कही है।

मोहम्मद शमी ने दशहरा पर ये किया था ट्वीट
भारतीय क्रिकेटर मौहम्मद शमी ने अपने ट्वीट में लॉर्ड राम की तस्वीर के साथ लिखा, ”दशहरा के इस पावन पर्व पर मेरी भगवान श्रीराम से ये प्रार्थना है कि वो सभी के जीवन में खुशियां और सफलता लाएं. आपको और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं।” अब शमी के इस ट्वीट में ऐसा कुछ नहीं जिस पर भड़का जा सके। लेकिन कट्टरपंथियों ने इसे मौका बनाकर उन्हें धमकी दे डाली है। उनके खिलाफ फतवा जारी करने की मांग की जा रही है।

इसे भी पढ़े   गंभीर आरोप,पूर्व पत्नी ने कहा-‘प्राइवेट पार्ट में डाल दी थी बोतल'

गांव वाले बोले-भौंकने वाले लोग भौंकते रहते हैं
मोहम्मद शमी के द्वारा दशहरा के पर्व पर ट्वीट के माध्यम से दी गई बधाई पर कुछ कट्टरपंथियों ने उन्हें अपने निशाने पर ले लिया। जहां वो लोग तरह तरह की बातें करते हुए मोहम्मद शमी को ट्रोल कर रहे हैं। जिसके बाद अब मोहम्मद शमी के पक्ष में उनके ही समाज के लोग कट्टरपंथियों के सामने उतर आए हैं। कट्टरपंथियों के द्वारा किये गए ट्वीट का खुलकर विरोध कर रहे हैं। उनके पैतृक गांव निवासी जहांगीर, मौहम्मद अरमान, सुलेमान और रहीस आदि का कहना हैं कि शमी का जो लोग विरोध कर रहें हैं। वो उनके मुखालफती लोग हैं। शमी ने जो बधाई दी है वो भाईचारे की एक मिसाल हैं। ये हिंदुस्तान है। यहां सब एक है। मोहम्मद शमी भाईचारे के साथ साथ अपने हिंदुस्तान की बात करते हैं।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *