पहली बार 80000 के पार…शिखर पर पहुंचा शेयर बाजार,बजट से पहले रिकॉर्ड बना रहा सेंसेक्स

पहली बार 80000 के पार…शिखर पर पहुंचा शेयर बाजार,बजट से पहले रिकॉर्ड बना रहा सेंसेक्स
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। बजट 2024 से पहले शे्यर बाजार नई ऊंचाईयों पर है। सेंसेक्स नए रिकॉर्ड बना रहा है। मंगलवार, 2 जुलाई को सेंसेक्स ने नई ऊंचाईयों को छू लिया। मंगलवार की शुरुआत शेयर बाजार की नए ऐतिहासिक शिखर को छूने के साथ की। प्री ओपनिंग में मार्केट में ही सेंसेक्स ने 80 हजार के आंकड़े को छू लिया। पहली बार सेंसेक्स ने 300 अंकों की छलांग लगाते हुए 80,000 के आंकड़े को छू लिया।

पहली बार सेंसेक्स 80,000 के पार
सुबह 9 बजकर 2 मिनट पर प्री ओपन मार्केट में सेंसेक्स तूफानी तेजी के साथ 80,129 के स्तर को छू लिया। वहीं निफ्टी ने ओपनिंग के साथ ही 60.02 अंक या 0.25 फीसदी बढ़त के साथ 24,202.20 के ऑल टाइम हाई लेवल को छू लिया। हालांकि ये तेजी बाजार खुलने के बाद थोड़ी हल्की पड़ गई और सेंसेक्स नीचि गिरकर 9,687.49 पर पहुंच गया। सुबह 11.07 बजे खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 63.97 अंकों की तेजी के साथ 79,540.16 पर कारोबार कर रहा है।

कौन से शेयर आज के टॉप गेनर
30 शेयर वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 379.68 अंक चढ़कर 79,855.87 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी 94.4 अंक की बढ़त के साथ 24,236.35 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचा। एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक और पावर ग्रिड के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई

आज के टॉप लूजर शेयर
टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर नुकसान में रहे। एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग तथा चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 86.80 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में सोमवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 426.03 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे।

इसे भी पढ़े   टीम इंडिया में जल्द होगी इस गेंदबाज की एंट्री! टी20 वर्ल्डकप खेलने का बना बड़ा दावेदार

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *