खेत में आया करंट,तीन मजदूरों की मौत,हाईटेंशन तार से फैला करंट

खेत में आया करंट,तीन मजदूरों की मौत,हाईटेंशन तार से फैला करंट
ख़बर को शेयर करे

सहारनपुर। सहारनपुर के मदनूकी गांव में शनिवार को हाइटेंशन तार से तीन मजदूरों की झुलस कर मौत हो गई। जबकि एक मजदूर काफी ज्यादा झुलस गया। जिसकी हालत नाजुक है। मृतक मजदूर गंगोह के रहने वाले थे। करंट लगने से मजदूर जोर-जोर से चिल्लाने लगे। आसपास के ग्रामीण दौड़कर आ गए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जबकि एक मजदूर का इलाज जारी है।

हाईटेंशन के ऊपर हाईटेंशन लाइन
गांव मदनूकी में महिपाल का खेत है। जिसके ऊपर से 33 हजार की हाईटेंशन लाइन जा रही है। इसी हाईटेंशन के तार के नीचे 11 हजार की लाइन जा रही है। तेज हवा के कारण दोनों हाईटेंशन तार आपस में टकरा गए, जिससे करंट खेतों में फैल गया। खेत में खड़े नौशाद,सद्दाम,अजय और आरिफ झुलस गए। हादसे में नौशाद, सद्दाम, अजय की मौत हो गई।

घटना की जानकारी पर अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। एसडीएम रजनीश कुमार, सीओ अरविंद सिंह पुंडीर, तहसीलदार अमित कुमार और कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर विशाल श्रीवास्तव पहुंचे। अधिकारियों को देखकर ग्रामीणों में बिजली विभाग के खिलाफ गुस्सा फूटा। ग्रामीण एक्सईएन को बुलाने की जिद पर अड़े रहे।

ग्रामीणों की जिद के बाद पहांसू बिजलीघर के जेई जितेंद्र पर पहुंचे। जिन्हें देख भीड़ आक्रोशित हो उठी। हंगामा करने लगी। प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों को बमुश्किल शांत कराया।

पेड़ देखने पहुंचे थे मजदूर
गांव मदनुकी में कटान के लिए पेड़ देखने पहुचे थे। तभी जमीन से चार फुट ऊपर से गुजर रही 32 हजार की हाईटेंशन लाइन के से ऊपर से गुजर रही 11 हजार की लाइन 32 हजार की लाइन से टच हो गई। जिससे लाइन में करंट दौड़ गया। जिसकी चपेट में चारों मजदूर आ गए।

इसे भी पढ़े   एक नेता के लिए'..कांग्रेस ने तोड़ी पुरानी परंपरा, BJP का वार; खरगे बोले- दाल में कुछ काला

हादसे में नोशाद, सद्दाम व अजय की मौत हो गई। जबकि आरिफ गंभीर रूप से झुलस गया। शासन की ओर से मृतक के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की गई है जबकि घायल युवक का उपचार विद्युत विभाग कराएगा।

यह हुई मौत
16 मार्च 2022 को मोहल्ला लोहारान में हाईटेंशन विद्युत लाइन पर सरिया टच होने पर करंट से शोएब (24) की मौत हो गई थी। शोएब लेंटर में लगने वाले लोहे का जाल बनाने का काम करता था।

20 मई 2022 गांव महंगी में खेत में पानी चला रहे किसान की तेज आंधी में हाईटेंशन लाइन के तार टूटने से उसकी चपेट में आने से करंट लगने पर मौत हो गई थी।

27 अक्टूबर 2020 थाना मिर्जापुर क्षेत्र के हिंदुवाला गांव में बिजली के हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दस साल के एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक 10 वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से झुलस गई थी।

16 अगस्त 2019 को रामपुर मनिहारान क्षेत्र के इस्लामनगर में विद्युत तार टूटकर गिरने से व्यक्ति की मौत हो गई थी।

16 सितंबर 2021 को थाना फतेहपुर के गांव जजनेर में बिजली का तार टूटकर गिरने से अनुज (28) एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी।

4 अगस्त 2022 को सहारनपुर में कांवड़ यात्रा के दौरान सफाईकर्मी की मौत हो गई थी। वह कांवड़ में ड्यूटी कर रहा था। सफाईकर्मी 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।

इसे भी पढ़े   बियर की 6 बोतल,83 हजार कैश और रातभर के लिए सौदा…कलयुगी मां-बाप की ये कहानी

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *