दलित युवक चाकू के हमले से घायल
जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के तेजगढ़ गांव में उत्तम सिंह नामक दबंग ने दलित को चाकू मार कर गंभीर रूप के घायल कर दिया है। घटना के संबंध में बताया गया है कि उक्त गांव निवासी विनोद कुमार सोनकर उम्र लगभग 35 वर्ष पुत्र महंगू सोचकर मंगलवार की शाम लगभग 5 बजे अपनी बाइक से रिश्तेदारी जमालपुर जा रहा था। उसी समय एक बाइक पर सवार होकर उत्तम सिंह नामक दबंग ने युवक को जाति सूचक शब्दों के साथ गालियां देते हुए उसे मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। चाकू दलित युवक के शरीर के कई स्थानों पर लगा। उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और उसे उठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए। गंभीर चोट लगने के कारण वहां के चिकित्सक ने बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।