डीसीएफ चुनाव:राकेश सिंह “अलगू” सहित 8 निदेशकों का निर्विरोध निर्वाचन तय

डीसीएफ चुनाव:राकेश सिंह “अलगू” सहित 8 निदेशकों का निर्विरोध निर्वाचन तय
ख़बर को शेयर करे

•भाजपा के सभापति पद के घोषित प्रत्याशी है अलगू सिंह • लक्ष्मी राय के पौत्र दिव्यांशु भी निर्विरोध चुने जाएंगे

•अलगू सिंह की पत्नी वंदना सिंह,आदित्य यादव,सुमन राय,सुशील पांडेय,रामाश्रय व मुकुंद लाल बनेंगे निदेशक मंडल सदस्य •चोलापुर से 4,चिरईगांव से 3,बड़ागांव से 2 और पिंडरा से 3 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा •चिरईगांव से जयनाथ मिश्रा और उनकी पत्नी विभा मिश्रा ने किया नामांकन,सत्यप्रकाश भी मैदान में

वाराणसी(जनवार्ता)।जिला सहकारी फेडरेशन के प्रबंध समिति के चुनाव हेतु नामांकन का कार्य गुरुवार को संपन्न हुआ।नामांकन के पश्चात 8 पदों पर एक-एक प्रत्याशियों द्वारा ही पर्चा भरने के कारण उनका निर्विरोध निर्वाचन लगभग तय है ।13 पदों के लिए कुल 26 पर्चे भरे गए।जिनमें ये निर्विरोध निर्वाचित होंगे।(1)सभापति पद के भाजपा प्रत्याशी, राकेश सिंह अलगू (2)नेफेड व एनसीसीएफ के डायरेक्टर अजय राय और जिला सहकारी बैंक की अध्यक्ष सुमन राय के पुत्र दिव्यांशु राय(3)क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष कैलाश यादव के पुत्र आदित्य यादव (4)श्रीमती वंदना सिंह पत्नी राकेश सिंह “अलगू”, (5)सुशील पांडे पुत्र जगदीश पांडेय (6)रामाश्रय पुत्र मंशाराम सिंह,(7) मुकुंदलाल पुत्र पक्कू (8)सुमन राय पत्नी रत्नेश सिंह के निर्वाचन क्षेत्र से एक एक ही पर्चा भरे जाने के कारण उनका चुना जाना सुनिश्चित हो गया।

निर्वाचन अधिकारी एसीएम तृतीय आनंद मोहन उपाध्याय ने बताया कि चोलापुर से चार, बड़ागांव से दो, चिराई गांव से तीन, सेवापुरी से एक, आराजी लाइन से एक, विद्यापीठ से एक, पिंडरा से तीन, हरहुआ से तीन, वाराणसी शहर से एक, व्यक्तिगत दो सीटों से दो प्रत्याशी, जनपद वाराणसी के दो सीटों से सिर्फ दो प्रत्याशियों ने पर्चा भरा। सबसे अधिक प्रत्याशी चोलापुर से मैदान में है। वहां पन्ना लाल यादव, शैलेंद्र कुमार सिंह, सत्य प्रकाश सिंह तथा सर्वेश कुमार पांडेय मैदान में हैं। चिरई गांव से पूर्व डीसीएफ निदेशक जयनाथ मिश्रा व उनकी पत्नी श्रीमती विभा मिश्रा सहित आनंद कुमार मौर्य कुल तीन प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं।पति- पत्नी जयनाथ मिश्रा और श्रीमती विभा मिश्रा में सिर्फ एक ही प्रत्याशी के चुनाव लड़ने की आशंका है। पिंडरा के तीन प्रत्याशियों में प्रमोद कुमार, अवधेश कुमार और बीरबल शामिल। बीरबल के नामांकन पत्र के साथ जाति प्रमाण पत्र नहीं लगा है, जिसे उन्होंने कल देने की बात कही है। हरहुआ से तीन प्रत्याशियों ने पर्चा भरा। उनमें अभिजीत सिंह पुत्र हेमंत सिंह,अखिलेश कुमार पुत्र अभय नारायण सिंह तथा आनंद पांडेय पुत्र कमलाकर शामिल है। इनमें अखिलेश कुमार सिंह हरहुआ के पूर्व ब्लाक प्रमुख हैं और वह कोऑपरेटिव से लंबे समय से जुड़े हैं। 

इसे भी पढ़े   स्‍कूल कैंपस में 6 साल के मासूम को रौंदा;हंगामा

जिला सहकारी फेडरेशन लिमिटेड ( DCF ) के सचिव अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि निर्वाचन का कार्य शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। नामांकन पत्रों की जांच का कार्य 23 फरवरी को होगा। पर्चा वापसी 26 को तथा उसी दिन चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा। 28 फरवरी को मतदान होगा। डीसीएफ के सभापति, उपसभापति तथा अन्य समितियां में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों का चुनाव 29 फरवरी को संपन्न होगा। भाजपा के प्रत्याशी राकेश सिंह को पर्चा भरवाने के लिए जिले के तमाम भाजपा नेता व जनप्रतिनिधि शामिल हुए।नामांकन स्थल पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे।

बहुमत तय- राकेश सिंह अलगूडीसीएफ के भाजपा द्वारा घोषित सभापति पद के प्रत्याशी राकेश सिंह अलगू ने कहा है कि वहां उनका बहुमत होना तय है। आज जिन 8 प्रत्याशियों का निर्विरोध चुना जाना तय हुआ है उनमें अधिकतर उन्हीं के हैं। उन्होंने कहा नई ऊर्जा और सरकार के मिशन के अनुरूप डीसीएफ को सजाया और संवारा जाएगा।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *