वृद्ध महिला की लाश बरामद
जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र में सोमवार के दिन ट्रेन से कटी वृद्धा महिला की लाश रेलवे लाइन पर पाई गई। इसी थाना क्षेत्र के भवनाथपुर गांव निवासी जितेंद्र श्रीवास्तव की 70 वर्षीय पत्नी किशना देवी श्रीवास्तव की लाश रेलवे लाइन पर पड़ी हुई थी। सुबह जब मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को बहुत देर तक पहचान करने का प्रयास किया लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। तब पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया। इसी दौरान मृतका महिला का पुत्र पिंकू श्रीवास्तव ने थाने पर जाकर फोटो आदि देखकर पहचान कर लिया है।