रेलवे ट्रैक पर मिली अज्ञात युवक की लाश
जौनपुर। बदलापुर थाना क्षेत्र के बिठूवा कला रेलवे ट्रैक पर मिली अज्ञात युवक की लाश की पहचान परिजनों ने कर लिया है। इसी थाना क्षेत्र के सराय अहमद गांव निवासी रवि शंकर यादव का 17 वर्षीय पुत्र 13 दिसंबर को दोपहर घर से निकाला और इसकी लाश 1:30 दिन में पुलिस ने रेलवे ट्रैक पर कटी हुई अवस्था में बरामद किया। पुलिस ने बड़ी देर तक इसकी पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन इसकी पहचान नहीं हो सकी। 16 दिसंबर को परिजनों ने थाने पर पहुंचकर मृतक के पास से जो सामग्री पुलिस को बरामद हुई थी उसे देखकर पहचान हुई। पुलिस ने आज लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों के अनुसार मृतक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं चल रहा था।