खनुआ नदी में तैरता मिला युवक का शव
देवरिया। बलुआ अफगान के विंदवलिया टोला खनुआ नदी में बृहस्पतिवार की सुबह संदिग्ध रुप में तैरता मिला एक युवक का शव। जिसकी शिनाख्त हो गई। बताया जाता है कि विंदवलिया निवासी रामजीत निषाद उर्फ मुखिया का 15 वर्षीय युवक चुनमुन निषाद मंगलवार की शाम गांव में ही एक ब्रह्मभोज में शामिल होने गया था लेकिन रात को घर नहीं लौटा। परिवार के लोगों ने पूरी रात और बुधवार को खोजबीन किया लेकिन उसका मोबाइल बंद था। बृहस्पतिवार की सुबह जब लोग शौच करने के लिए नदी के किनारे गए तो नदी में एक युवक का तैरते हुये शव देखा। जबकि युवक को नदी में तैरना आता था। घटना की जानकारी होने पर काफी लोग नदी के किनारे जुट गये ।घटना की सूचना भटनी पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।