बरसठी में सड़क पार करते समय ट्रेलर की चपेट में आने से मौत
जौनपुर।बरसठी बाजार में सड़क पार कर रहे व्यक्ति की ट्रेलर से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने षव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बरसठी बाजार में आए संजय बनवासी पता अज्ञात की सड़क पार करते समय ट्रेलर से कुचलकर मौत हो गई। बाजार वासियों ने ट्रेलर को पकड़ा सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची है।
ट्रेलर बंधवा से जमालापुर की तरफ जा रही थी। जैसे ही बाजार की मंडी पार की धनीपुर के समीप संजय बनवासी की सड़क पार करते समय ट्रेलर की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। ट्रेलर ड्राइवर गाड़ी छोड़ कर मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया जा रहा है। ट्रेलर को भी कब्जे में पुलिस ले ली है।