Asian Games की नई सनसनी बना दीपेंद्र सिंह,पहले युवराज सिंह का तोड़ा था रिकॉर्ड
नई दिल्ली। एशियन गेम्स 2022 में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने मंगलवार, 3 अक्टूबर को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नेपाल को 23 रनों से हार दिया। नेपाल की टीम भले ही इस मैच को हार गई लेकिन इस टीम ने सारे क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया। नेपाल के ऑलराउंडर खिलाड़ी दीपेंद्र सिंह ऐरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर टीम इंडिया के छक्के छुड़ा दिए थे।
एशियन गेम्स 2022 में नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी की शानदार परफॉर्मेंस
नेपाल की टीम मैच हारने के बाद भी क्यों जीत रही सभी क्रिकेट फैंस का दिल
नेपाल के ऑलराउंडर दीपेंद्र सिंह ऐरी की परफॉर्मेंस क्यों है चर्चा में?
ऐरी ने टूर्नामेंट में अपनी टीम के पहले ही मुकाबले में जबरदस्त बल्लेबाजी की थी और टी20 अंतरराष्ट्रीय में युवराज सिंह के सबसे तेज अर्धशतक का 16 साल पुराना रिकॉर्ड अपने नाम किया था। उनकी टीम को भारत के खिलाफ पहले क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा लेकिन उनके नाम एक खास उपलब्धि जुड़ गई है।
टी20 फॉर्मेट में दुनिया की सबसे तेज हाफ सेंचुरी जडने वाले दीपेंद्र सिंह ऐरी ने यहां शिवम दुबे को लगातार 3 बॉल पर 3 छक्के जड़कर यह बता दिया कि उनकी वह फिफ्टी कोई तुक्का नहीं थी। वह किसी भी टीम के खिलाफ रन बरसा सकते हैं।
नेपाल के दीपेद्र सिंह ऐरी का इंटरनेशनल डेब्यू
दीपेंद्र सिंह ऐरी सिर्फ 23 साल के हैं। उनका जन्म 24 जनवरी 2000 में गज्जर में हुआ था। दीपेंद्र उन 11 खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने 2018 में नेपाल के लिए नीदरलैंड्स के खिलाफ पहला वनडे मैच खेला था।दीपेंद्र नेपाल के लिए वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट में खेलते हैं। ऐरी एक मध्य क्रम के बल्लेबाज हैं जो अपनी तूफानी बैटिंग के लिए ही जाने जाते हैं। साथ ही दीपेंद्र एक गजब के फील्डर भी हैं। इन्होंने कई कमाल के कैच भी लपके हैं।
ऐरी ने नेपाल के लिए महज 17 साल की उम्र में ही केन्या के खिलाफ डेब्यू किया था। यह स्टार खिलाड़ी 2016 में नेपाल के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप भी खेल चुका है। दीपेंद्र सिंह ऐरी की गिनती नेपाल के अनुभवी क्रिकेटर्स में होती है। उन्होंने नेपाल के लिए अब तक 52 वनडे और 45 टी20 खेले हैं। वनडे में उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक की बदौलत 889 रन बनाए हैं। वहीं टी20 में दीपेंद्र ने 136 के स्ट्राइक रेट से 1155 रन ठोके हैं,जिसमें उनके बल्ले से 1 सेंचुरी और 6 फिफ्टी भी जड़ी है।