दिल्ली का सीएम आवास सील,मुख्यमंत्री आतिशी का सामान बाहर निकाले जाने का आरोप
नई दिल्ली। दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास को लेकर बवाल मच गया है। आम आदमी पार्टी का आरोप है कि उपराज्यपाल के कहने पर पीडब्लूडी ने मुख्यमंत्री आतिशी का सामान बाहर निकालकर आवास को सील कर दिया है। दिल्ली के सीएम ऑफिस (CMO) की ओर से आरोप लगाया गया कि देश के इतिहास में पहली बार मुख्यमंत्री आवास खाली कराया गया। बीजेपी के इशारे पर दिल्ली के उपराज्यपाल ने जबरन सीएम आतिशी का सामान मुख्यमंत्री के सरकारी आवास से बाहर निकाला।
दिल्ली सीएम ऑफिस ने आरोप लगाया कि एलजी की तरफ से बीजेपी के किसी बड़े नेता को सीएम आवास आवंटित करने की तैयारी चल रही है।
27 साल से दिल्ली में वनवास काट रही बीजेपी अब सीएम आवास कब्जाना चाह रही है। हालांकि, बीजेपी का कहना है कि आतिशी ने बंगले पर अवैध कब्जा किया है। पूरा विवाद तब सामने आया जब अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया।
इसी के बाद आतिशी को दिल्ली का नया सीएम बनाया गया। नई सीएम आतिशी हाल ही में 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित इसी सरकारी आवास में शिफ्ट हुई थीं। हालांकि, अब सीएमओ की ओर से उनका बंगला खाली कराने का आरोप लगाया गया है। इससे पहले अरविंद केजरीवाल अपने परिवार के साथ 9 साल से भी ज्यादा समय से इसी बंगले में रह रहे थे।