विभाग को सूचित करने के बावजूद जिम्मेदारों ने नहीं ली सुध,हो गई घटना
दो मंजिला बन्द मकान गिरा, घटना में बाल-बाल बची पार्षद
-इलाके में भय का माहौल,निगम चिन्हित करें जर्जर मकान वरना हो जाएगा बड़ा हादसा
वाराणसी। कोतवाली थाना क्षेत्र के कपिलेश्वर गली में बंद मकान अचानक बुधवार को गिर गया। जिसके बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। मकान गिरने से सकरी गली मलबा से पट गई।
क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि मकान गिरने से पूरी गली बन्द हो गई है। इस जर्जर हालत में मकान की शिकायत दर्ज कराई गई थी लेकिन हमेशा की तरह किसी जिम्मेदार ने सुध नहीं ली और मकान गिर गया। यह तो गनीमत थी की घटना के समय गली में कोई भी मौजूद नहीं था। अब मलबा हटाने के बाद ही मामला साफ होगा। लोगों ने नगर निगम से मांग किया है कि इस जर्जर मकान को पैक किया जाए वरना और भी लोगों को चोटिल कर सकता है।
वही बिंदु माधव वार्ड 79 की पार्षद कनकलता मिश्रा ने कहा कि घटना के समय उस जर्जर मकान से चंद कदमों की दूरी पर ही मौजूद थी कि मकान अचानक भरभराकर गिर गया। यह देख कर घबराने लगी और जिम्मेदारों को सूचना दी। यह घटना स्थल मेरे वार्ड का नहीं है के बावजूद मुझे रुकना पड़ा। क्योंकि इंसान वही है जो इंसान के काम आए। पार्षद ने निगम से मांग किया है कि ऐसे जर्जर हालत में मकानों को चिन्हित कर समुचित कार्रवाई करें। जिससे इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो।
इस मामले पर स्थानीय पुलिस का कहना है कि मकान में कोई रहता नही था, घटना में कोई हताहत नहीं है। मकान मालिक कन्हैयालाल मल्होत्रा नि. नाटी इमली को निगम की ओर से नोटिस दिया जा चुका था।