RJD अध्यक्ष से मिलने पहुंचीं डिंपल यादव, दिल्ली में मीसा भारती के घर पर हुई मुलाकात

RJD अध्यक्ष से मिलने पहुंचीं डिंपल यादव, दिल्ली में मीसा भारती के घर पर हुई मुलाकात
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली । रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाला के मामले में बुधवार को लालू यादव परिवार को बड़ी राहत मिली। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी यादव और बेटी मीसा भारती को जमानत दे दी। लालू परिवार को जमानत मिलने के बाद आरजेडी समर्थकों में खुशी की लहर है। पार्टी कार्यकर्ता एक-दूसरे को मिठाई बांट रहे हैं। वहीं, लालू से मिलने कई बड़े नेता उनके पास पहुंच रहे हैं।

इसी बीच, सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी और सांसद डिंपल यादव भी लालू से मिलने पहुंची। लालू अभी दिल्ली में अपनी सांसद बेटी मीसा भारती के घर पर ठहरे हुए हैं। डिंपल बुधवार दोपहर मीसा भारती के आवास पर पहुंचीं। मुलाकात के दौरान डिंपल ने लालू यादव का हालचाल भी जाना।

29 मार्च को अगली सुनवाई
उधर, रेलवे के बदले जमीन घोटाला मामले में अगली सुनवाई 29 मार्च को होगी। बताया जा रहा है कि सीबीआई ने यादव परिवार की जमानत का विरोध नहीं किया। इसके बाद दिल्ली की अदालत ने 50 हजार के निजी मुचलके पर सभी को जमानत दे दी।

व्हीलचेयर पर पहुंचे लालू
लालू यादव सुनवाई के दौरान व्हीलचेयर पर राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे। इस दौरान उनके साथ राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारत भी मौजूद थीं। सीबीआई का आरोप है कि रेलवे में ग्रुप डी में भर्ती के लिए लालू ने लोगों से जमीन ली। सीबीआई इस मामले में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   BHU:कुलपति पर गंभीर आरोप ,FIR दर्ज करने की मांग,देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *