डीएम ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक

डीएम ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक
ख़बर को शेयर करे

मऊ। उ.प्र.विधान परिषद आजमगढ़-मऊ स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत समस्त राजनैतिक दलों के जनप्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 10 मतदेय स्थल बनाए गए है, जिनमे से 9 क्षेत्र पंचायत कार्यालय एवं 1 नगर पालिका परिषद मऊनाथ भंजन में है।

उन्होने ने बताया कि विधान परिषद निर्वाचन-2022 का मतदान 9 अप्रैल को प्रात: 8 बजे से प्रारम्भ होगा जो अपरान्ह 04:00 बजे समाप्त हो जाएगा। मतदान के उपरांत 12 अप्रैल को मतगणना की प्रक्रिया सम्पन्न करायी जायेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि मतदान के लिए बैलेट पेपर के साथ मतदाताओ को दिए गए बैगनी रंग के स्केच पेन का उपयोग मत देने हेतु करना है किसी अन्य पेन,पेन्सिल,बाल प्वाइन्ट पेन का प्रयोग नही करना है। जिस उम्मीदवार को आपने अपनी पहली वरीयता के रूप् में चुना है उसके नाम के सामने दिए गए कॉलम में 1 अंकित करे तथा वरीयता 1 के अंकन के पश्चात् यदि आप चाहे तो शेष उम्मीदवारो को भी वरीयता क्रम प्रदान कर सकते है। किसी भी उम्मीदवार के नाम के सामने केवल एक अंक ही लगाए। वरीयता के अंको को भारतीय अंको या रोमन अंको के रूप में अथवा भारतीय संविधान की आठवी अनुसूची में वर्णित किसी भी भारतीय भाषा में लिखा जा सकता है। जिलाधिकारी ने बताया कि मतपत्र पर किसी भी प्रकार का हस्ताक्षर,मतदाता का नाम, शब्द, अंगूठा के निशान का प्रयोग नही करे, एवं किसी प्रकार का टिक अथवा क्रास का प्रयोग वरीयता के लिए नही करे अन्यथा इस दशा में मतपत्र निरस्त कर दिया जायेगा। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि किसी प्रकार की समस्या एवं शिकायत होने पर रिर्टनिंग आफिसर्स आजमगढ़़ के यहॉ शिकायत दर्ज करा सकते है। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी भानु प्रताप सिंह के अलवा नगर मजिस्ट्रेट त्रिभुवन, समस्त राजनैतिक दलो के जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े   पीएम मोदी का वाराणसी दौरा कल,12 हजार करोड़ की योजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *