पिता की मौत के पीछे BJP और SP बराबर जिम्मेदार, दोनों को न दें वोट, जताया ये डर

पिता की मौत के पीछे BJP और SP बराबर जिम्मेदार, दोनों को न दें वोट, जताया ये डर
ख़बर को शेयर करे

प्रयागराज | उमेश पाल हत्‍याकांड के मुख्‍य आरोप‍ित असद का एनकाउंटर और अतीक अहमद के साथ भाई अशरफ की हत्‍या के मामले में आज माफ‍िया के बेटे अली ने खुली चिट्ठी ल‍िखकर सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ और अख‍िलेश यादव को इसका ज‍िम्‍मेदार बताया है। अली कारोबारी अपहरण कांड में जेल में बंद है। बता दें क‍ि प्रयागराज में ऐसे पर्चे जगह जगह देखे जा रहे हैं, लेकिन जागरण इसकी पुष्टि नहीं करता है।

चिट्ठी में मुसलमानों से भाजपा और सपा को निकाय चुनाव में वोट न देने की अपील की गई है। अली के नाम से पर्चा सामने आने पर कई तरह की चर्चा चल रही है। फिलहाल पुलिस पर्चा को लेकर जांच में जुटी है।

अली ने ल‍िखा क‍ि मेरे भाई, प‍िता और चाचा की हत्‍या के बाद अब हमको भी मारने की कोश‍िश की जा रही है। उसने कहा क‍ि मैं आप लोगों से अपील करता हूं क‍ि सभी मुसलमान भाई एक हो जाएं। अली ने कहा क‍ि मेरी वाल‍िदा (शाइस्‍ता परवीन) का भी पुल‍िस एनकाउंटर करना चाहती है। इतना इशारा आप लोगों के ल‍िए काफी है।

अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार (15 अप्रैल) देर रात करीब साढ़े दस बजे के बाद गोली मारकर हत्‍या कर दी गई थी। हत्‍या को पुलिस के सामने अंजाम दिया गया था। इतना ही नहीं हत्‍यारों ने जिस समय गोली चलाई तो उस समय अतीक और अशरफ पुलिस के साथ चल रहे थे।

इस दौरान कुछ मीडियाकर्मी उनसे सवाल कर रहे थे। इसी दौरान हत्‍यारों ने पहले अतीक के सिर से सटाकर गोली मारी थी। इसके चंद सेकेंड बाद उसके भाई अशरफ को गोली मार दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुल‍िस ने तीनों हत्‍यारोप‍ितों सनी, अरुण और लवलेश को मौके से ही दबोच ल‍िया था।

इसे भी पढ़े   कानपूर में नानाराव पार्क फूलबाग में सुबह टहलने पर लगेगा शुल्क ; धरना -प्रदर्शन कर रहे लोग

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *