पति,ससुर सहित पांच पर दहेज हत्या का केस
अंजू की संदिग्ध मौत मामले में नया मोड़,एसपी के निर्देश पर कार्रवाई
सोनभद्र। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के कटौंधी निवासी विवाहिता की संदिग्ध मौत मामले में नया मोड़ आ गया है। विवाहिता अंजू के मां की तहरीर पर दुद्धी पुलिस ने पति, ससुर सहित पांच के खिलाफ दहेज हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। प्रकरण की विवेचना क्षेत्राधिकारी दुद्धी की तरफ से की जाएगी।
म्योरपुर थाना क्षेत्र. के बभनडीहा निवासली उर्मिला देवी पत्नी राम सूरत ने गत 13 जनवरी को पुलिस लाइन जाकर एसपी अशोक कुमार मीणा को शिकायी पत्र सौंपा था। इसके जरिए अवगत कराया था कि उसने अपनी पुत्री अंजु देवी की शादी सावन पुत्र शोभनाथ निवासी कटौंधी थाना दुद्धी के साथ छह वर्ष पूर्व की थी। आरोप लगाया कि शादी के बाद ही उसकी पुत्री को दहेज के लिए पति, सास ससुर, जेठ जेठानी की तरफ से प्रताड़ित किया जा रहा था। कई बार मायके पक्ष के लोगों ने जाकर मिन्नत की। मामले को शांत कराने का प्रयास किया लेकिन प्रताड़ना का क्रम जारी रहा।
आरोप लगाया गया है कि गत 10 जनवरी की देर शाम करीब 7 बजे अंजू के साथ पति सावन, ससुर शोभनाथ, सास बसंती देवी, जेठ राजेश, जेठानी फुलकुंवरि नेे मार पीट की। इसके बाद जबरजस्ती उसका एक-एक हाथ, एक-एक पैर पकड़ लिए और पति ने जबरिया उसके मुंह में जहरीला पदार्थ ठूंस दिया गया। इसके बाद अचानक हालत बिगड़ने की बात कहते हुए दुद्धी सीएचसी में भर्ती कराया। मां की तरफ से दावा किया गया है कि उपरोक्त जानकारी उनकी पुत्री ने सीएचसी में उपचार के दौरान मौत से पहले उन्हें दी थी। यह भी आरोप लगाया गया है कि घटना के दो दिन पूर्व वह अपनी बहन के साथ बेटी के घर गई थी। ससुरालियों को दहेज के लिए प्रताड़ित न करने का अनुरोध किया था। बावजूद उसी समय धमकी दी गई थी कि अब अंजू को किसी भी स्थिति में यहां रहने नहीं दिया जाएगा। पुलिस ने सोमवार को पति, ससुर सहित पांच के खिलाफ धारा 80(2), 85 बीएनएस और डीपी एक्ट की धारा 3/4 के तहत केस दर्ज कर लिया।