शादी समारोह में आर्केस्ट्रा में डांस को लेकर घराती बराती भिड़े,दर्जनों घायल
मिर्जामुराद ( जनवार्ता )। क्षेत्र के राने गांव में सोमवार की रात एक शादी समारोह के कार्यक्रम में बारात के साथ आई आर्केस्टा में डांस प्रोग्राम चल रहा था। कि गाँव के कुछ नवयुवक द्वारा स्टेज पर जबरन चढ़ने व अभद्रता करने लगे। इस पर पर बरातियों द्वारा हस्तक्षेप किये जाने के बाद विवाद हो जाने पर घरातियों व बरातियों में लाठी डंडे से जमकर मारपीट हो गई। और वहां पर भगदड़ मच गया। जिसमे बारात पक्ष सहित दर्जनों लोग घायल हो गए। इधर हंगामा व अफरा तफरी के बीच लोग मारने के लिए दूल्हे पर भी टुटे लेकिन बधू पक्ष की महिलाए दूल्हे का बचाव करते हुए घर मे सुरक्षित किया। माहौल खराब देख आर्केस्ट्रा पार्टी के लोग व अधिकांशतः बाराती वैवाहिक कार्यक्रम स्थल से भाग निकले।सूचना पर पहुँची मिर्जामुराद पुलिस ने मामले को शांत कराया इसके बाद पुलिस के मौजूदगी में शादी सम्पन्न हुई। इधर लाठी डंडा के प्रहार से घायल दूल्हे का चचेरा भाई शिवाकांत व विन्दे प्रजापति,रखौना (मिर्जामुराद) निवासी मौसेरा भाई आलोक प्रजापति समेत दर्जनों लोगों का निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया ।
बताया गया कि क्षेत्र के राने (मिर्जामुराद) गाँव निवासी बेचन प्रजापति के घर भदोही जिले के बिठठलपुर (खम्हरिया) से बारात आई हुई थी।जिसमे आर्केस्टा को लेकर घराती व बरातियों के बीच जमकर मारपीट हो गई।