अनियंत्रित होकर दीवार से टकराने से चालक की मौत
वाराणसी। चोलापुर थानाक्षेत्र के नवापुरा में गुरुवार भोर में अनियंत्रित होकर दीवार से टकराने से चालक की मौत हो गई
जानकारी के अनुसार चोलापुर थानाक्षेत्र के ताला गांव निवासी राहुल कुमार (28) पुत्र राजेंद्र प्रसाद बुधवार की रात मिर्जापुर के अहरौरा से पिकअप पर टमाटर लादकर अपने घर ताला पहुंच। जहां से भोर करीब 3:00 बजे पहड़िया मंडी में टमाटर बेचने के लिए निकला था। जैसे ही वह पहड़िया-बेला मार्ग पर नवापुर पहुंचा अचानक झपकी आ जाने से पिकअप अनियंत्रित होकर गड्ढे में होते हुए एक दीवार से टकरा गई। जिससे राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई। क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर पहुंची चोलापुर पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत की सूचना मिलने है घर में कोहराम मच गया। माता-पिता के साथ पत्नी सुनीता का रो रो का बुरा हाल है।