अनियंत्रित टीपर पलटने से चालक की मौत
सोनभद्र (जनवार्ता)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बिल्ली खनन क्षेत्र में सोमवार को अनियंत्रित टीपर के पलटने से चालक की मौके पर मौत हो गई।सूचना पाकर मौक़े पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गयी।पुलिस के अनुसार बिल्ली खनन क्षेत्र से होकर गुजर रही टीपर अनियंत्रित होकर पलट गई।टिपर के पलटने से टिपर चालक हंसराज उम्र 51 वर्ष पुत्र श्यामलाल निवासी करमा की मौके पर मौत हो गई।घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दिया।