अनियंत्रित होकर बालू लदी ट्रैक्टर पलटी,चालक की मौत
रोहनिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के अखरी पुलिस चौकी अंतर्गत चितईपुर चुनार रोड स्थित करसड़ा के पास गुरुवार को अदलपुरा से वाराणसी की तरफ बालू लादकर आ रहे ट्रैक्टर चालक को नींद लगने से ट्रैक्टर नियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गयी। जिसमें दबकर चौबेपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद निवासी सूरज प्रजापति नामक ट्रैक्टर चालक की मौत हो गयी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची रोहनिया पुलिस ने मृतक ड्राइवर के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।