भीषण गर्मी के चलते तीन दिन की छुट्टी, कक्षा आठ तक नहीं चलेंगी कक्षाएं
गाजीपुर | तेज धूप और तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी के कारण जिलाधिकारी के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग ने आज से 21 अप्रैल तक छुट्टी घोषित कर दी है। इस दौरान कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को स्कूल आने पर मनाही रहेगी।
बीएसए हेमंत राव ने बताया कि शैक्षणिक कार्य बंद रहेंगे लेकिन सभी कर्मचारी विद्यालयों में उपस्थित होकर प्रशासनिक कार्य करेंगे।
जनपद में पिछले दो-तीन दिनों में तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है। तापमान 42 से 43 डिग्री के बीच पहुंच गया। ऐसे में दिन में 10 बजे के बाद ही गर्म हवाएं और लू चलने लगती है। जो शाम तक रहता है। इसका सबसे ज्यादा असर बच्चों पर पड़ेगा। इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने तीन दिन तक शैक्षणिक कार्य को बंद रखने का निर्देश जारी किया। इसका सभी स्कूलों को कड़ाई से पालन करना होगा।