हैवान:गोरखपुर में बुजुर्ग को दांत से काटा,फिर डुबोकर मार डाला

हैवान:गोरखपुर में बुजुर्ग को दांत से काटा,फिर डुबोकर मार डाला
ख़बर को शेयर करे

गोरखपुर। गोरखपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना समाने आई है। यहां बुधवार को एक युवक ने 65 साल के बुजुर्ग को पहले दांत काटकर अधमरा कर दिया। फिर उसे तालाब के पानी में डूबाकर मार डाला। घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारा एक घंटे तक शव के पास खड़ा रहा। घटना खजनी के खोरठा गांव की है। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

ये है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि खजनी के खोरठा गांव निवासी मंगरू यादव (65) किसान थे। बुधवार दोपहर मंदिर के पास पोखरे के किनारे मंगरू भैंस चरा रहे थे। एक बजे गांव का ही रहने वाले अनिल निषाद (30) वहां पहुंच गया। दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी। इसी बात से नाराज अनिल ने मंगरू को दांत काट कर जख्मी कर दिया। फिर उन्हें गड्ढे के पानी में डूबाकर मार डाला। ग्रामीणों ने अनुसार, आरोपी नशेड़ी और सनकी है।

एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर पर आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल, शुरूआती जांच में वह पागल या मंदबुद्धि नहीं लग रहा है। इसकी मेडिकल जांच कराई जाएगी।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   9 सितंबर को वाराणसी आएंगे योगी,मोदी@20 पुस्तक पर से करेंगे संवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *