apple ,Tim cook फ्री स्पीच पर elon musk ने ट्विटर के जरिये साधे कई निशाने
नई दिल्ली। ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद नए बास एलन मस्क लगातार फ्री स्पीच को लेकर बयान दे रहे हैं। मस्क ने अब फ्री स्पीच को सभ्यता के लिए भविष्य की लड़ाई बताया है। साथ ही कहा कि अगर अमेरिका में भी फ्री स्पीच खत्म हो जाती है, तो अत्याचार ही सब कुछ होगा।
मस्क ने ट्वीट किया कि यह (फ्री स्पीच) सभ्यता के लिए भविष्य की लड़ाई है। अगर अमेरिका में भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता खो जाती है, तो अत्याचार ही सब कुछ होगा। बता दें, मस्क ने ये एक ट्वीट के जवाब में कहा, जिसमें उनकी फ्री स्पीच को लेकर प्रतिबद्धता की बात कही गई थी।
इससे पहले मस्क ने एक ट्वीट कर कहा था कि जल्द वह फ्री स्पीच को दबाने को लेकर ट्विटर पर ‘ट्विटर फाइल्स’ प्रकाशित करेंगे, जिससे जनता को इस बात की जानकारी हो कि कंपनी में पहले क्या चल रहा था। अमेरिका में कैपिटल हिल हिंसा के बाद पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट कंपनी की ओर से बैन कर दिया गया था, जिस पर काफी सवाल उठे थे।
मस्क ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि ऐपल, ऐप स्टोर से ट्विटर को हटाने की धमकी दे रहा है, लेकिन यह नहीं बताया कि वह ऐसा क्यों कर रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऐपल ने ट्विटर पर ज्यादातर विज्ञापनों को देना बंद कर दिया है और पूछा क्या वे अमेरिका में फ्री स्पीच से नफरत करते हैं। वहीं, एक अन्य ट्विटर में ऐपल के सीईओ टिम कुक को टैग करते हुए लिखा था कि ‘यहां क्या हो रहा है?’ हालांकि मस्क की ओर से की इस टिप्पणी का टिम कुक और न ही ऐपल की ओर से कोई जवाब दिया गया।