प्रवर्तन निदेशालय ने तीन मेट्रो शहरों में छापेमारी की
नई दिल्ली | प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीमों ने शुक्रवार (दो दिसंबर) को तीन मेट्रो शहरों चेन्नई, मुंबई और दिल्ली में 16 जगह छापेमारी की। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट 2002 के तहत की गई। ईडी ने पीएमएलए के तहत कार्रवाई करते हुए आर अरविंद, एस गोपालकृष्णन, एस भरतराज, ब्लूमैक्स कैपिटल सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के 3 निदेशकों और तूतीकोरिन के उनके सहयोगी जे अमरनाथ को गिरफ्तार किया और उन्हें पीएमएलए स्पेशल कोर्ट के समक्ष पेश किया। इन सभी को 12 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।