मिर्जामुराद में युवक की गला रेतकर हत्या के मामले में तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस का हाथ कुछ न लगी

मिर्जामुराद में युवक की गला रेतकर हत्या के मामले में तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस का हाथ कुछ न लगी
ख़बर को शेयर करे

मिर्जामुराद ( जनवार्ता ) | क्षेत्र के भिखीपुर (प्रतापपुर) स्थित भुवालपुर माइनर के समीप एक 24 वर्षीय अज्ञात युवक की गला रेतकर हत्या के तीन दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस के हाथ खाली हैं। मृतक की पहचान और हत्या के कारणों की जांच में पुलिस की विफलता ने स्थानीय लोगों के बीच चिंता और आक्रोश पैदा कर दिया है।
पुलिस ने शव के पास चार चाबियों का गुच्छा बरामद किया था, जिसे सुराग मानते हुए जांच शुरू की गई। लेकिन किराए के मकानों, हॉस्टलों और वेयरहाउस में की गई पूछताछ में कोई ठोस जानकारी नहीं मिली। स्थानीय लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि यदि पुलिस समय पर सही कार्रवाई करती तो मृतक की पहचान जल्दी हो जाती।
घटनास्थल के पास मिली शराब और बीयर की खाली बोतलें भी संदिग्ध साबित नहीं हो पाईं है। सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच की गई, लेकिन इसमें भी कोई संदिग्ध दिखाई नहीं दिया। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद शव को हटाने के कारण सुराग मिलने में बाधा आई।

मिर्जामुराद थाना प्रभारी निरीक्षक अजयराज वर्मा का कहना है कि पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। लेकिन अब तक कोई सकारात्मक परिणाम नहीं मिला है।
सूत्रों के अनुसार पुलिस क्षेत्र में ऊलजुलूल काम करने में व्यस्त है, लेकिन अपने कर्तव्यों का पालन ठीक ढंग से नहीं कर रही है। इस लापरवाही ने जांच को और मुश्किल बना दिया है। जिससे लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   IPO में पैसा लगाने वाले हुए मालामाल,पहले ही दिन निवेशकों को हुआ 32% का हुआ प्रॉफिट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *