काशी विश्वनाथ धाम में आज भी लगी कतार, नए साल के पहले दिन साढ़े पांच लाख भक्तों ने लगाई थी हाजिरी
वाराणसी | नववर्ष पर धर्म नगरी काशी में शिव भक्ति का रंग चटख हो गया है। आज लगातार दूसरे दिन काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं का रेला उमड़ा है। नए साल के पहले दिन यानी रविवार को कोहरे और ठंड के आगे आस्था भारी पड़ी थी। मंगला आरती से शुरू हुआ दर्शन पूजन का सिलसिला शयन आरती तक अनवरत जारी रहा। साढ़े पांच लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा दरबार में हाजिरी लगाई थी। सावन की तरह ही नववर्ष के पहले दिन भक्तों की लंबी कतार लगी रही।
वैसे तो सुबह से लेकर शाम तक काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन का क्रम जारी था, लेकिन शाम होते ही श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ गई थी। मंदिर प्रशासन की ओर से बैरियर लगाकर व्यवस्था कराई गई। आज सोमवार को भी सुबह से ही बाबा दरबार में भक्तों की कतार लगी है। दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए हर एक सुविधा मंदिर में उपलब्ध कराई गई है।