पूर्व विधायक विजय मिश्र की मुश्किलें बढ़ी,10 की अचल सम्पति कुर्क
वाराणसी | समाजवादी पार्टी और निषाद पार्टी के पूर्व विधायक विजय मिश्र की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। शुक्रवार को प्रयागराज में उनके परिजनों की 10 करोड़ 65 लाख रुपये की अचल संपत्ति कुर्क कर लीगई। भदोही पुलिस और प्रयागराज के मेजा तहसील की राजस्व टीम ने चांद खमरिया पहुंच कर यह कार्रवाई की।
बाहुबली पूर्व विधायक और गैंग के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के तहत अवैध तरीके से अर्जित की गई सम्पत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की गई। आरोप है कि पूर्व विधायक ने अपनी भाभी दुर्गेश देवी सहित भतीजे सतीश मिश्र, आशीष मिश्र, राहुल मिश्र और अमित मिश्र के नाम पर मौजा चांद खमरियां तहसील मेजा जनपद प्रयागराज में दो जगहों पर 23 बीघा से अधिक भूमि अपने प्रभाव का अनुचित प्रयोग करते हुए वास्तवित मूल्य से कम दाम पर रजिस्ट्री कराई थी। इस संबंध में गोपीगंज कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज है।
लगभग दो हफ्ते पहले जिला मजिस्ट्रेट की अदालत ने उक्त भूमि को कुर्क करने का आदेश दिया था। शुक्रवार को मेजा तहसील की राजस्व टीम की मौजूदगी में प्रयागराज पहुंची भदोही पुलिस ने जब्तीकरण की कार्रवाई की। कुर्क की गई जमीन की वास्तवित कीमत 10 करोड़ 65 लाख 75 हजार रुपये है।