शराब माफिया पर लगाम गठित किया आबकारी विभाग
प्रयागराज। आने वाले त्योहारी सीजन में शराब माफिया फिर सक्रिय न हों इसलिए आबकारी विभाग ने टीमें गठित कर दी है। जिले के सीमावर्ती इलाकों के लिए आठ प्रवर्तन टीमों का गठन कर लगातार छापेमारी का निर्देश दिया गया है। इस क्रम में प्रतापगढ़, मिर्जापुर और रीवां बार्डर पर विशेष निगरानी रहेगी। टीमें आने वाले वाहनों की जांच करेंगी और अपनी रिपोर्ट पेश करेंगी। जिला आबकारी अधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अगले महीने से त्योहार शुरू होंगे। ऐसे में इस सीजन के लिए अभी से स्टॉक रखा जा सकता है। कुछ ग्रामीण इलाकों से इसके लिए लगातार शिकायत आ रही है। इसे लेकर प्रर्वतन दल छापेमारी तो कर ही रहा है। साथ ही अवैध शराब जिले में न आ सके, इसके लिए आठ निरीक्षकों के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया है, जो सीमावर्ती इलाकों में लगातार निगरानी करेंगी।