छात्रा से छेड़छाड़ मामले में आरोपी फैजल और शाहबाज ने की भागने की कोशिश,यूपी पुलिस ने पैर में मारी गोली
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में पुलिस ने दो आरोपियों को मुठभेड़ में घायल कर दिया है। दोनों आरोपियों पर एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे। बताया जा रहा है कि पुलिस की कस्टडी से आरोपियों ने भागने की कोशिश की थी। पुलिसकर्मियों ने तुरंत एक्शन लेते हुए दोनों आरोपियों को मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया। इस मुठभेड़ में आरोपियों के पैरों में गोली लगी है।
अंबेडकर नगर में हुई पुलिस की मुठभेड़
कस्टडी से भाग रहे आरोपियों को लगी गोली
छात्रा से छेड़छाड़ मामले में हुई थी गिरफ्तारी
अस्पताल लेकर जा रही थी पुलिस
जानकारी से पता चला है कि अंबेडकरनगर पुलिस ने एक छात्रा से छेड़खानी के आरोप में शाहबाज और फैसल नाम के दो आरोपियों गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपियों को मेडिकल के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी ले जा रही थी। आरोप है कि रास्ते में सिंहपुर के पास आरोपियों ने पुलिसकर्मी की राइफल छीनकर भागने की कोशिश की।
इस पर दूसरे पुलिसकर्मी तुरंत हरकत में आए और एक छोटी सी मुठभेड़ के दौरान दोनों आरोपियों को फिर से धर दबोचा। हालांकि मुठभेड़ में दोनों आरोपियों के पैरों में गोलियां लगी,जिसके चलते पुलिस उन्हें अस्पताल लेकर गई।