वाराणसी में आंखों के सामने गेहूं की तैयार फसल हुई राख, किसानों ने लगाई मदद की गुहार
वाराणसी: मिर्जामुराद थाना क्षेत्र भिखारीपुर गांव मे सोमवार मध्याह्न अज्ञात कारणों से लहलहाती गेंहू के खेत मे आग लग गई। आग लगने से लगभग सात बीघे गेहूं की फसल किसानों के आंख के सामने जलकर राख हो गई और कोई कुछ नहीं कर सका।
भिखारीपुर गांव के ग्राम प्रधान रामशरण यादव ने बताया कि गांव लालचन्द्र, फूलचन्द्र, कंचन, कल्लू, बल्लू, बल्ली, दूधनाथ, छोटे लाल यादव आदि लोगो के गेहूं के खेत में दोपहर करीब डेढ़ बजे के आसपास अज्ञात कारणों से आग लग जाने से तकरीबन सात बीघा गेहूं की तैयार फसल जल कर खाक हो गया। स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना मिर्जामुराद पुलिस को देते हुए फायर ब्रिगेड को दिया, जब तक फायर ब्रिगेड पहुचती कि फसल जलकर राख हो गयी।
किसानों का घर खेत से काफी दूर था। खेत में आग की सूचना मिलने पर पीड़ित खेत में आग देख शोर मचाने लगे, जहां लोगो ने बाल्टी आदि समान लेकर बगल के पम्प सेट से पानी आग बुझाने का काफी प्रयास किया। लेकिन खेत मे लगी विकराल आग ने अपनी चपेट में लेते हुए सात बीघे की फसल को जलाकर राख कर दिया।
वहीं पीड़ित किसान आंखों के सामने अपनी फसल को जलकर राख हो जाने से मायूस हो गये और आंखों में आसूं आ गए। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि गंजेड़ी लोगों के गांजा या बीड़ी-सिगरेट पी कर फेंक दिए जाने के कारण आग लगी होगी।