रेलवे फाटक पार कर रहे पिता और बेटे ट्रेन की चपेट में आए,हुई मौत
सुल्तानपुर। सुल्तानपुर में एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। दरअसल, जिले के हनुमानगंज बाजार स्थित रेलवे फाटक पार करते समय दो लोग ट्रेन की चपेट में आ गए जिसके बाद उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) प्रभारी शमीम अली सिद्दीकी ने बताया कि सोमवार की रात हनुमानगंज रेलवे फाटक बंद था,उसी समय विजय शंकर पांडेय (50) और उनका बेटा बाल कृष्ण पांडेय (20) फाटक पार करने लगे और तभी वे एक मालगाड़ी की चपेट में आ गए।
क्या है पूरा मामला?
राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) प्रभारी शमीम अली सिद्दीकी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर जीआरपी पुलिस और संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह हादसा उस दौरान हुआ जब दो लोग रेलवे फाटक पार कर रहे थे। उसी दौरान ट्रेन की चपेट में आ गए और दोनों लोगों की मौत हो गई।
ट्रैन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत
इससे पहले भी सुल्तानपुर में 5 अक्टूबर को रेलवे ट्रैक पार कर रहे बुजुर्ग की ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गई थी। दरअसल, चांदा कोतवाली क्षेत्र के कोथरा खुर्द निवासी शीतला प्रसाद तिवारी 5 अक्टूबर की सुबह शेरपुर गांव जा रहे थे.इसी दौरान रेलवे ट्रैक पार करते समय अचानक पहुंची ट्रेन के चपेट में आने से उनकी मौत हो गई,जिसके बाद मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।