शुआट्स एग्रीकल्चर युनिवर्सिटी के चांसलर और वाइस चांसलर समेत 11 लोगों पर एफआईआर दर्ज

शुआट्स एग्रीकल्चर युनिवर्सिटी के चांसलर और वाइस चांसलर समेत 11 लोगों पर एफआईआर दर्ज
ख़बर को शेयर करे

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के नैनी में शुआट्स एग्रीकल्चर युनिवर्सिटी में फर्जी नियुक्तियों और वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े मामले में यूनिवर्सिटी के प्रो वीसी डॉ सर्वजीत हर्बट और असिस्टेंट फाइनेंस कंट्रोलर अशोक सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं जल्द ही वाइस चांसलर प्रोफेसर आरबी लाल को भी गिरफ्तार किया जा सकता है।

वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े इस मामले में वाइस चांसलर समेत कुल 11 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मामले में पुलिस वाइस चांसलर के साथ- साथ नौ आरोपियों की भी तलाश कर रही है। यूपी एसटीएफ ने इन सभी के खिलाफ 2 एफआईआर दर्ज कराई है।

इन लोगों के दर्ज है एफआईआर
यूपी एसटीएफ के सीओ ने नवेंदु सिंह ने युनिवर्सिटी के कुलपति जेए ऑलिवर,कुलपति राजेंद्र बिहारी लाल, तत्कालीन रजिस्ट्रार अजय कुमार लॉरेंस, प्रतिकुलपति सुनिता बी लाल, तत्कालीन निदेशक एचआरएम बिनोद बिहारी लाल, रजिस्ट्रार रबिन एल प्रसाद, तत्कालीन वित्त निदेशक स्टीफेन दास डीन मोहम्मद इम्तियाज के साथ- साथ दो और लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई कराई है। इतना ही नहीं युनिवर्सिटी के कुलपति जेए ऑलिवर पर तो फतेहपुर में अवैध धर्मांतरण कराने का मामला भी दर्ज है। इस मामले की भी जांच की जा रही है।

कुलपति पर धर्म परिवर्तन कराने का भी आरोप
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से एक धर्मांतरण का मामला सामने आया था। फतेहपुर शहर के देवीगंज चर्च में नौकरी, कैस और फ्री में पढ़ाई के साथ- साथ युवकों को शादी का प्रलोभन देकर 10 हिंदू युवकों का धर्म परिवर्तन कराया गया। इसी मामले में पुलिस ने शुआट्स युनिवर्सिटी के वाइस चांसलर जेए ऑलिवर समेत 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। साथ ही इस मामले में पुलिस ने 40 से 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया था।

इसे भी पढ़े   समंदर में दौड़ेगा मछलीनुमा वर्ल्ड क्लास शहर,रह पाएंगे 7000 लोग,देंगी हैरान

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *