शार्ट सर्किट से कपड़े की दुकान में लगीं आग
गाजीपुर । थाना क्षेत्र के कहोतरी बाजार में कपडे़ के गोदाम में बिजली की शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से आग लग गई। अगल बगल के दुकानदारों एवं ग्रामीणों ने घंटों मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक समूचा गोदाम जलकर राख हो चुकी थी। मिली जानकारी के अनुसार शशिकांत गुप्ता पुत्र स्व बसगीत साहू गांव मदनपुर पोस्ट बीरबलपुर जो कहोतरी बाजार में जनरल स्टोर एवं कपड़ा का दुकान चलाकर परिवार का गुजर बसर कर रहे थे। शुक्रवार को दोपहर में गोदाम में बिजली के शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। वही अगल बगल के दुकानदारों ने दुकान मालिक शशिकांत को बताया अगल बगल के दुकानदारों एव ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। वही उसकी सूचना पीड़ित के द्वारा 112 नंबर पीआरबी को सुचना दी गई। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मौके मुआयना किया। राजस्व विभाग के क्षेत्रीय लेखपाल ओमकार श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचकर मौके का क्षतिपूर्ति का आकलन किया ।क्षतिपूर्ति का रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारी को भेज दिया।पीड़ित के अनुसार में आग लगी में उसका लाखो रुपये का नुकसान हुआ है।लेकिन बुझने के बजाय आग ने और भयवाह रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते दुकान से भयंकर लपटें उठने लगीं। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि घटना में लाखों रुपये कीमती कपड़े जलकर राख हो गए हैं।