अज्ञात कारण से ट्रेलर में लगी आग चालक की जलकर हुई मौत
सोनभद्र। शक्तिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत खड़िया बोदरा बाबा मंदिर के समीप गुरुवार देर रात खड़ी ट्रेलर में आग लगने से संदिग्ध परिस्थिति में चालक महेंद्र कुमार उम्र लगभग 32 वर्ष जलकर खाक हो गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक घटना रात लगभग 12 बजे के बाद की है सूचना मिलने पर पहुंचे आक्रोशित ट्रेलर चालक और ट्रांसपोर्टर हाईवे पर बैठकर मुख्य मार्ग जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को खदेड कर भगाई। वहीं पुलिस द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। जब तक फायर ब्रिगेड के दमकल आते ट्रेलर के केबिन में चालक बुरी तरह जल चुका था। सुबह सूचना मिलने पर पहुंचे पिपरी सीओ के साथ थाना प्रभारी ने घटना का जायजा लिया स्थानीय ट्रेलर चालक व ट्रांसपोर्टर का आरोप है कि रात डीजल चोर के गैंग डीजल चोरी को लेकर घटना को अंजाम दिया है उधर पुलिस के मुताबिक ट्रेलर चालक महेंद्र गाड़ी के अंदर सोया हुआ था सिलेंडर फटने से ट्रेलर में आग लग गई जिससे उसकी केबिन में जलकर मौत हो गई। उधर मृतक का भाई शिव प्रसाद ने एडिशनल एसपी कल्लू सिंह को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गुरुवार रात मृतक महेंद्र कुमार खाना खाकर वाहन में सोया हुआ था। अज्ञात लोगों द्वारा डीजल छिड़क कर गाड़ी जला दिया गया है जिससे भाई की जलकर मौत हो गई। साथ ही आरोप लगाया कि क्षेत्र के सक्रिय डीजल चोरों द्वारा डीजल चोरी की वारदात सामने आता है इस प्रकार मेरे भाई को डीजल चोरों द्वारा भाई के विरोध करने पर ट्रेलर के केबिन में डीजल फेंक कर आग लगा कर हत्या कर दिया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल में जुटी हुई है।