दिल्ली के कनॉट प्लेस की गोपालदास बिल्डिंग में आगःजल रहे 9, 10, 11 फ्लोर

दिल्ली के कनॉट प्लेस की गोपालदास बिल्डिंग में आगःजल रहे 9, 10, 11 फ्लोर
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके के पास गोपाल दास भवन बिल्डिंग में भीषण आग लगी है। मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौजूद हैं। अभी तक आग की वजह साफ नहीं हो पाई है। इस बिल्डिंग में कई ऑफिस मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में काम करने वाले लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। आग बिल्डिंग के 11वें फ्लोर पर लगी है। लेकिन आग की चपेट में 9,10 और 11 फ्लोर आए। बिल्डिंग के अंदर से आग के वीडियो सामने आए हैं, जिसमें आग बेहद गंभीर दिख रही है। हालांकि अब आग पर काबू पा लिया गया है।

11वीं मंजिल पर लगी थी आग
जानकारी के अनुसार आग गोपाल दास बिल्डिंग के 11वें फ्लोर पर लगी है। आग दोपहर 1 बजे के करीब लगी थी। हालांकि बिल्डिंग में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। बिल्डिंग में आग लगने के बाद फायर अलार्म बज गया। इसके बाद एक एक सभी कर्मियों को बिल्डिंग से बाहर निकाल लिया गया।

किसी के हताहत होने की खबर नहीं
ये बिल्डिंग दिल्ली के कनॉट प्लेस के पास स्थित बाराखंबा रोड पर स्थित है। फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि 12:56 पर आग लगने की कॉल मिली थी। मौके पर 16 फायर की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है।

क्रैन की मदद से बुझाई जा रही आग
ब्रांटो स्काई लिफ्ट, स्नैक लेडर सहित और दूसरी हाई राइज बिल्डिंग में आग बुझाने वाली गाड़ियों का इस्तेमाल यहां किया गया। बिल्डिंग से धुआं का गुबार आसमान छू रहा था। चीफ फायर ऑफिसर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि डिविजनल ऑफिसर राजेंद्र अटवाल, ADO रविंद्र, भूपेंद्र, STO परवीन, रविंद्र सहित लगभग 70 से ज्यादा फायर कर्मियों की टीम ने मौके पर आग पर काबू पाया।

इसे भी पढ़े   उन्नाव में बाइक की टक्कर से मजदूर की मौत,हादसे ने बुझा दिया परिवार का चिराग

इलाके में ही तैनात थी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां
बताया जा रहा है कि आग लगने की खबर मिलते ही तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां इलाके में ही तैनात थी। फायर कर्मी क्रेन की मदद से बिल्डिंग में कांच तोड़कर आग बुझा रहे हैं।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *