आग ने छीन लिया लोगो के मुंह का निवाला

आग ने छीन लिया लोगो के मुंह का निवाला
ख़बर को शेयर करे

देवरिया। सलेमपुर तहसील अंतर्गत विभिन्न गावो में आग की घटनाएं इस समय खूब हो रही है ,इस मौसम में आग लगने की घटनाएं अत्यधिक होती है ।आग ने आज भी कई गावो में तांडव किया जिसमे चेरो टोला भेड़िया निवासी महंत कुशवाहा की खड़ी गेहूं की फसल को आगोस में ले लिया और इनके कुछ पटीदारो का फसल जल गया। हार्वेस्टर चालक की बहादुरी से खेत का कुछ हिस्सा बच गया ।आग जलने के दौरान ही हार्वेस्टर चालक ने गेहूं काटना चालू रखा ।ग्राम सभा चांदपालिया में संचालित सेंट जेवियर्स अकादमी स्कूल में बच्चे पठन पाठन कर रहे थे तभी स्कूल के अगल बगल आग लग गई जिससे स्कूल के बच्चो ने चीख पुकार करना चालू कर दिया बच्चो को स्कूल संचालक ने तत्काल कमरों से बाहर निकाल सुरक्षित किया, इस आग में कुछ छोटे किसानों के मुंह का निवाला छीन लिया क्यों की उनके पास इसके सिवा और कोई खेत नही है और अब इनके पास पूरे साल खाने के लिए अनाज का अभाव हो जायेगा जिनके फसल जले वे लोग रोते बिलखते नजर आए । लोगो द्वारा अग्नि समन यंत्र हेतु खूब फोन लगाया गया लेकिन अग्नि समन विभाग द्वारा अग्नि समन यंत्र का अन्यत्र होना बताया गया सलेमपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंच गई ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक आग ने पीछे रोते बिलखते लोगो को छोड़ दिया आए दिन क्षेत्र में आग से लोगो का नुकसान हो रहा है । प्रशासन द्वारा अग्नि समन यंत्र की सलेमपुर में व्यवस्था तो है लेकिन कम है । प्रशासन द्वारा सलेमपुर क्षेत्र के लिए एक अग्नि समन यंत्र की व्यवस्था की गई है और क्षेत्र बड़ा है ।

इसे भी पढ़े   सीएम योगी के जन्मदिन पर दिग्गजों ने ऐसी दी शुभकामनाएं,जानिए क्या कहा?

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *